सखी सइंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन

सखी सइंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन

सखी सइंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन महंगाई का सरकारी चाबुक बिगाड़ेगा बजट, मंगल को सरकार ने अमंगलकारी महंगाई का चाबुक चला दिया। जिससे सबसे ज्यादा मीडिल क्लास फैमली वाले परेशान हैं, ऐसे जिनके पास बाइक है। पेट्रोल पर सीधे 80 पैसे की मार पड़ी है वहीं दूसरी ओर रसोई गैस सिलेंडर पचास रुपए महंगा होने से परिवार की होम मिनिस्टर परेशान हैं। पहले ही घी, तेल, मसालाें पर महंगाई की मार ने परेशान किया हुआ था, रही सही कसर एलपीजी के सिलेंडर के पचास रूपए महंगा होने से पूरी हो गयी।  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में भी 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। यानी कि 14.2 किग्रा. के सिलेंडर के लिए दिल्ली में 949.50 रुपये भुगतान करने होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे कुछ दिन पहले ही प्रमुख दूध कंपनियों ने दूध के रेट 2-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे। इस तरह आम लोगों पर एक साथ महंगाई की मार पड़ी है। बता दें कि आखिरी बार 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी। नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ, दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो जाएगी जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 976 पहुंच जाएगी। वहीं चेन्नई में एक रसोई गैस के लिए 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि इससे पहले आज ही देश में पेट्रोल डीजल के दाम चार माह बाद बढ़ गए हैं। मंगलवार सुबह से डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। तो वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। @Back To Home

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *