सांसद ने की ईवीएम की स्थायी व्यवस्था की मांग

सांसद ने की ईवीएम की स्थायी व्यवस्था की मांग

सांसद ने की ईवीएम की स्थायी व्यवस्था की मांग, सांसद ने की ईवीएम मशीनों को रखे जाने तथा मतगणना के लिए प्रत्येक जिले में एक स्थायी व्यवस्था बनाये जाने की मांग की। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मामले पर बोलते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न चुनावों के दौरान ईवीएम मशीनों को रखे जाने तथा मतगणना के लिए अस्थायी व्यवस्था की जाती है। सामान्यतया यह व्यवस्था किसी कृषि मंडी में की जाती है जिस कारण से उस स्थान पर व्यापार करने वाले दुकानदार लगभग एक माह अथवा इससे अधिक समय के लिए विस्थापित हो जाते हैं। इसके साथ ही इस व्यवस्था के सुरक्षित न होने के कारण अनेक बार इस सम्बन्ध में छोटे-मोटे विवाद भी होते रहते हैं। सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि निरंतर चुनाव होने के कारण ईवीएम मशीनों को रखे जाने तथा मतगणना के लिए प्रत्येक जिले में एक स्थायी व्यवस्था की जाए ताकि इसके कारण से किसी प्रकार की समस्या न हो। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *