सावधान अब जेब होगी ढ़ीली, मेरठ से दिल्ली जाने के लिए यदि एक्सप्रेस वे का यूज करते हैं तो सावधान रहें, क्योंकि एक्सप्रेस वे का यूज करने के लिए अब जेब ढीली करनी होगी। इसलिए सोच समझकर व पूरी जानकारी करने के बाद ही एक्सप्रेस वे का यूज करें। लंबे समय के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल लगाए जाने की तैयारी है। संभावना जताई जा रही है कि इस बार एक अप्रैल से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इसे लेकर सड़क परिवहन मंत्रालय और एनएचएआई मुख्यालय की तरफ से भी स्पष्ट कर दिया गया है कि समयबद्ध तरीके से टोल वसूली की जाएगी। तिथि में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जाएगा। सावधान अब जेब होगी ढ़ीली, इसलिए टोल वसूली से जुड़ी सारी तैयारियों को पुख्ता रखा जाएगा। टोल वसूली को लेकर कोई आधिकारिक तिथि का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन एक से दो सप्ताह में इस बारे में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि टोल दरों को रिवाइज किया जा सकता है। यानी दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वालों को 140 रुपये से अधिक का टोल देना पड़ सकता है। गौरतलब है कि एनएचएआई ने बीते वर्ष अगस्त में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का प्रस्ताव भेजा था। उसमें 140 रुपये प्रति कार (एक तरफ से) टोल दर प्रस्तावित की गई थी। उस वक्त मंत्रालय ने यह कहते हुए टोल संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था कि अभी एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण (यूपी गेट-डासना) कंप्लीट नहीं है। @Back To Home