शर्ली भंडारी प्रदेश अध्यक्ष, राजकीय नर्सेज संघ, उत्तर प्रदेश के 13वां द्विवार्षिक चुनाव बड़े ही सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ स्थित कम्युनिटी हाल में चुनाव अधिकारी के साथ सर्व श्री प्रवीण कुमार एवं श्री कमलेश सिंह यादव, प्रधान सहायक, उपचारिका अनुभाग, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य भवन लखनऊ के सहयोग से संपन्न कराया गया, जिसमें अध्यक्ष के पद का चुनाव नियमानुसार मतदान प्रक्रिया के तहत संपन्न कराया गया, जिसमें कुल 202 मत पड़े। श्रीमती शर्ली भंडारी 165 मतों से निर्वाचित हुई, जिनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती मंजू सिंह को 35 मत प्राप्त हुए तथा ०२ मत अमान्य(Invalid) पाए गए। महामंत्री के पद पर श्री अशोक कुमार लगातार 13वीं बार निर्विरोध चुने गए साथ ही कोषाध्यक्ष के पद पर जितेन बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर (श्री राजेंद्र शुक्ला, सुश्री राधारानी वर्मा, श्रीमती कौशल्या गौतम, श्री राकेश कुमार शर्मा एवं श्री सत्येंद्र कुमार) तथा संयुक्त मंत्री के पद पर (श्री राम गोपाल सिंह, श्रीमती मीना वर्मा, श्री हृदय नारायण राजपूत, श्रीमती गीतांशु वर्मा एवं श्रीमती शशि लता वर्मा) तथा ऑडिटर के पद पर श्री महेंद्र नाथ श्रीवास्तव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। डा० आर० के० गुप्ता चुनाव अधिकारी/अपर निदेशक(पैरामेडिकल), स्वास्थ्य भवन लखनऊ ने इस आश्य की जानकारी बुधवार की सुबह मीडिया को जारी की। वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर प्रदेश भर की हजारों नर्सों ने शर्ली भंडारी को बधाई दी है। मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल व जिला अस्पताल समेत तमाम चिकित्सकीय प्रतिष्ठानों में काम करने वाली नर्सों ने भी शर्ली भंडारी को बधाई दी है। मेरठ की कौशल्या गौतम का भी तमाम लोगों ने बधाई देते हुए कहा है कि कौशल्या हमेशा ही नर्सों से जुड़ी समस्याएं उठाती रहती है। उनके प्रदेश उपाध्यक्ष चुने जाने से प्रदेश भर की नर्सों का भला हो सकेगा। उनकी बात अब मजबूती से उठायी जा सकेगी।