श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन

श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन

श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन, समाज के धार्मिक कार्यों से सबसे ज्यादा सरोकार रखने वाले विनेश जैन ने बताया कि फाल्गुन माह मे आने वाली जैन अष्टाह्निका पर्व के शुभावसर पर श्री 1008 भगवान ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर ढोलकी मौहल्ला सदर मेरठ में भव्य श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन 10 मार्च से चल रहा है जिसके अंतिम दिन आज प्रातः अनंतनाथ भगवान का अभिषेक व शांतिधारा हुई। तत्पश्चात रेणू दीदी द्वारा बडे ही भक्ति भाव से देवशास्त्र गुरु की पूजा के उपरांत समस्त जग के कल्याण हेतु सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति दिलाने वाले श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान की पूजा हुई और 1024 अर्घ्य समर्पित किए गए और सभी जीवों के मंगल की कामना हेतु मंत्रों की जाप की गई। विधान मे मुख्य रूप से मनीष, निकुंज, अनुपम, अमित, विभोर, त्रिशला, नेहा, अर्पिता,आदि का विशेष सहयोग रहा। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *