सोगम का सोफिया में शानदार प्रयास, पुरातन छात्राओं की संस्था सोगम ने सोफिया में शानदार प्रयास किया है। जिसके तहत स्कूल की पुरातन छात्राओं ने मिलकर इस मुहिम को शुरू किया है। इसके तहत स्कूल की पुरानी छात्राएं अपनी किताबें, स्टेशनरी नई छात्राओं को डोनेट कर सकती हैं। सोगम से जुड़ी और सामान्य छात्राएं सभी इस मुहिम का हिस्सा बनकर बुक्स शेयरिंग एक्टिविटी का हिस्सा बन सकती हैं। सोफिया गर्ल्स स्कूल की एल्युमिनी एसोसिएशन सोगम के तहत इस कैंपेन का आगाज हुआ है। सोगम की पदाधिकारी डॉ. श्रुति सहगल के निर्देशन में शुरू हुए कैंपेन में होली के अवसर पर कई छात्राओं और अभिभावकों ने बुक्स डोनेट की है। स्कूल कैम्पस में कैंप लगाकर बुक शेयरिंग एक्टिविटी हुई। पहले दिन एक्टिविटी में पांचवी से लेकर बारहवीं कक्षा की किताबें शेयर की गई हैं। आईसीएसई बोर्ड की किताबों को छात्राओं ने नई छात्राओं के साथ शेयर किया है। इसी तरह हम दूसरी क्लासेस की बुक्स भी शेयर करेंगे। डॉ. श्रुति ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर गेल के साथ मिलकर हमने तय किया है कि बुक्स शेयरिंग एक्टिविटी को सोगम के साथ स्कूल की परमानेंट कैंपेन बनाएंगे। स्कूल में एक बुक शेयरिंग क्लब बनाएंगे यहां छात्राएं जब चाहें तब अपनी बुक्स डोनेट कर सकती हैं, दूसरी छात्राएं उन किताबों को यूज कर सकती हैं। इस तरह किताबें हर साल यूज होती रहेंगी और जो छात्राएं महंगी किताबें नहीं खरीद पाती उनको हेल्प होगी। @Back To Home
सोगम का सोफिया में शानदार प्रयास
