एसएसपी से मिले आईएमए के डाक्टर्स, न्यूटिमा अस्तपाल के निदेशक डा. संदीप गर्ग प्रकरण को लेकर गुरूवार को आईएमए का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिलने पुलिस कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की। दरअसल दो दिन पहले डा. संदीप गर्ग का कथित रूप से पीछा गया गया। पूरे घटनाक्रम की यदि बात की जाए तो डा. संदीप गर्ग के अस्पताल से निकलते ही स्कार्पियो सवार दो युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। समय रहते डा. संदीप यह भांप गए और उन्होंने अपनी गाड़ी आनंद अस्पताल के अंदर घुसाकर खुद को बचाया। स्कार्पियो सवार युवकों ने कुछ देर तक अस्पताल के बाहर खड़े रहे और फिर गाड़ी लेकर निकल गए। डा. संदीप गर्ग की शिकायत पर पुलिस ने आनंद अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकालकर जांच की तो गाड़ी का नंबर मिला, जिसके आधार पर गाड़ी मालिक को पकड़ लिया। वह जागृति विहार का रहने वाला है और ठेकेदारी करता है। फिलहाल पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले रखा है। शास्त्रीनगर में रहने वाले डा. संदीप गर्ग बीते सोमवार को रात साढ़े 11 बजे न्यूटिमा अस्पताल से घर लौट रहे थे। अस्पताल के गेट से निकलते ही स्कार्पियो सवार दो युवकों ने उनके पीछे गाड़ी लगा दी। डा. संदीप गर्ग ने बताया कि स्कार्पियों के पीछा करने के तरीके को देखकर उन्हें स्थिति असहज लगी और उन्होंने अपनी कार को आनंद अस्पताल के अंदर घुसा लिया। उसके बाद भी आरोपितों ने अपनी कार को आनंद अस्पताल के गेट पर कुछ समय तक रोका। जब वे बाहर नहीं निकले तो फिर स्कार्पियो सवार वहां से चले गए। डाक्टर ने इस प्रकरण की तहरीर मेडिकल थाने में दी। इंस्पेक्टर संत शरण ने बताया कि डाक्टर की कार का पीछा करने वाले पकड़े गए हैं। उनका कहना है कि उनकी स्कार्पियो खराब हो गई थी। मदद के लिए डाक्टर के पीछे थे। हालांकि इंस्पेक्टर का कहना है कि वीडियो को देखकर घटना सामान्य तो नहीं लग लग रही है। फुटेज कुछ और ही मामला बयां कर रहा है। बहरहाल, हम पूरे मामले की विस्तार से जांच में जुटे हैं। एसपी सिटी विनय भटनागर ने बताया कि डा. संदीप गर्ग की शिकायत पर स्कार्पियो के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। न्यूटिमा से लेकर आनंद अस्पताल तक सभी सीसीटीवी कैमरों की वीडियो कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
एसएसपी से मिले आईएमए के डाक्टर्स
