सुनील राेहटा बन सकते हैं एमएलसी, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन की ओर से रालोद खेमा सुनील रोहटा को एलएलसी बनाने जा रहा है। हालांकि यदि कतार की बात की जाए तो कई बड़े चेहरे इसके लिए दावेदारी कर रहे थे, लेकिन रालादे मुखिया जयंत चौधरी ने युवा चेहरे पर अधिक भरोसा जताया बताया जा रहा है। वैसे दावेदारी की यदि बात की जाए तो गठबंधन के तहत सपा के भी कई नेता कतार में थे। ये तमाम दावेदार लखनऊ में डेरा डाले थ, लेकिन सपा आला कमान ने साफ कर दिया कि मेरठ गाजियाबाद सीट रालोद के खाते में दे दी गयी है। इससे पहले यह सीट सपा के खाते में थी और राकेश यादव एमएलसी थे। इससे पहले मेरठ सीट पर रालोद से सुधम रावत चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन मेरठ से कोई प्रत्याशी पहली बार इस चुनाव में मैदान में हैं। विधानसभा चुनावों में रालोद के शानदार प्रदर्शन के बाद अब एमएलसी में भी विजय की तैयारी है। भाजपा से इस सीट के लिए धर्मेंद्र भारद्वाज मैदान में हैं। @Back To Home
हर खबर पर पारखी नज़र