तड़के लालू एम्स से डिस्चार्ज, अदालत से चारा घोटाले में सजा याफ्ता बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को बुधवार तड़के एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे पहले एयर एम्बुलेंस से जांच के लिए उन्हें यहां लाया गया था। तमाम क्लीनिकली जांच के बाद डाक्टरों ने पाया कि उन्हें एम्स में भर्ती करने की कोई जरूरत नहीं। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ताजा मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद छुट्टी दे दी गई है। बुधवार सुबह करीब 3:45 बजे एम्स से छुट्टी दे दी गई, क्योंकि डाक्टरों ने उन्हें भर्ती करने की जरूरत नहीं समझी। मिली जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की तमाम जांच के बाद डाक्टरों ने पाया कि उन्हें फिहलाल एम्स में भर्ती कर इलाज करने की जरूरत नहीं है। उनकी मेडिकल जांच रिपोर्ट भी संतोषजनक आई थी, इसलिए डाक्टरों ने भी लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए एम्स में भर्ती करने की जरूरत नहीं समझी। इसके साथ ही लालू को डिस्चार्ज कर दिया गया। एम्स में लालू यादव की जांच के लिए ब्लड के सैंपल लिए गए थे। इसके अलावा ईसीजी सहित कई अन्य जांचें भी की गईं। ब्लड जांच की रिपोर्ट आने के बाद नेफ्रोलोजी व कार्डियोलाजी विभाग के डाक्टरों की टीम ने पाया कि उन्हें फिलहाल भर्ती करने की जरूरत नहीं है। लू प्रसाद यादव को लंबे समय से किडनी व दिल की बीमारी है। किडनी व दिल की बीमारी के कारण उन्हें पहले भी कई बार एम्स में भर्ती किया गया था। पिछले साल जनवरी में भी उन्हें किडनी व दिल की बीमारी के साथ-साथ फेफड़े में संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती किया गया था। उस वक्त वह लंबे समय तक एम्स में भर्ती रहे थे। बाद में ठीक होने पर उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद पिछले साल नवंबर के अंतिम सप्ताह में भी उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि एक बार फिर उन्हें किडनी व दिल की बीमारी बढ़ गई है। इस वजह से उन्हें एम्स में भर्ती करना पड़ा है। @Back To Home