तेंदुए से आतंक में गांव वाले, बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर आबाद के प्रेमपुरी में आबादी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रेमपुरी रामगंगा नदी खादर में बसा गांव है, जहां पर अक्सर गुलदार दिखाई देता है। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह फिर एक गुलदार यूकेलिप्टिस के पेड़ पर चढ़ा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने उसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार यहां गुलदार का जोड़ा देखा है। जिससे हर वक्त डर बना रहता है। महिलाएं में भी गुलदार की दस्तक से डर का माहौल है। तेंदुए से आतंक में गांव वाले, एक महिला का कहना है कि वह अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं और बकरियां पालकर गुजारा करती हैं। गुलदार ने एक दिन पहले ही उनके पड़ोसी के कुत्ते पर हमला कर दिया था। जिससे वे बेहद डरी हुई हैं। ग्रामीण वन विभाग से गुलदार को पकड़वाने की मांग कर रहे हैं। कई बार मांग के बाद भी वन विभाग ने कोई सुध नहीं ली है। जिले में अकसर गुलदार घूमते हुए देखते जाते हैं। कई बार पशुओं को अपना शिकार बना चुके हैं। @Back To Home