ट्रेन पलटने की थी साजिश, बागपत में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर लोहे का पाइप डालने के मामले की जांच में जनपद शामली के आरपीएफ थाने की टीम लगी हुई है। संदिग्धों की सूची तैयारी की जा रही है। टीम का मकसद केस का जल्द से जल्द राजफाश करना है। ग्राम बूढ़पुर निवासी किसान कविंद्र की नलकूप की हौज का करीब 10 फुट लंबा व 25 किग्रा वजन का लोहे का पाइप किसी ने मंगलवार रात दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर डाल दिया था। सुबह करीब छह बजे किसान कविंद्र खेत में पहुंचे तो गायब पाइप को तलाश करने लगे थे। नलकूप से थोड़ी दूरी पर स्थित रेलवे ट्रैक पर पाइप रखा देख उनके होश उड़ गए थे। आनन-फानन में ट्रैक से पाइप को उठाया और यूपी डायल-112 की पुलिस को बुलाया था। किसान ने अपने मोबाइल से ट्रैक पर रखे पाइप का फोटो खींचा लिया था। कविंद्र के बड़े भाई बिजेन्द्र ने रमाला थाने में घटना की तहरीर दी। रमाला थाना प्रभारी एनएस सिरोही ने पूरे मामले से तुरंत शामली के आरपीएफ कार्यालय को अवगत कराया। @Back To Home
ट्रेन पलटने की थी साजिश
