यूक्रेन में छटपटा रहे हैं पुतिन

यूक्रेन में छटपटा रहे हैं पुतिन, दुनिया को ताकत का अहसास कराने के चक्कर में रूसी राष्ट्रपति बलामिदिर पुतिन यूक्रेन में फंस कर बुरी तरह से छटपटा रहे हैं. रूस और यूक्रेन जंग को 52 दिन हो रहे हैं. पहले लग रहा था कि रूस बहुत कम वक्त में यूक्रेन को जीत लेगा. मगर जिस तरह से यूक्रेन रूस के हमलों का सामना कर रहा है, वो काबिलेतारीफ है. जंग में यूक्रेन के जज्बे और जुझारूपन की तारीफ तो बेशक होनी चाहिए. मगर उन देशों की तारीफ भी होनी चाहिए, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में यूक्रेन का साथ दिया है. इनमें अमेरिका सबसे आगे है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 50 दिनों की जंग में अमेरिका ने यूक्रेन को 13 हजार करोड़ की सैन्य सहायता भेज दी है. आने वाले दिनों में और भी मदद भेजने का ऐलान किया जा चुका है. भले ही यूक्रेन को अब तक NATO में शामिल करने में अमेरिका नाकाम रहा हो पर वह रूस के खिलाफ यूक्रेन की लगातार मदद कर रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने भी दावा किया है कि अमेरिकी सेना अपने इतिहास में अधिकृत तौर पर सबसे बड़ा हथियार सप्लाई अभियान यूक्रेन में चला रही है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में अपने सैन्य आक्रमण के फेज 2 में प्रवेश किया है. रूसी सेना अपना पूरा ध्यान यूक्रेन के दक्षिणपूर्व बंदरगाह शहरों, विशेष रूप से मारियुपोल और डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) और लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के पूर्वी अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में लगा रही है. सैन्य विशेषज्ञों ने कहा है कि उपरोक्त क्षेत्रों में भूभाग रूस के प्राकृतिक सैन्य लाभ को जोड़ता है. यह ध्यान देने योग्य है कि यूक्रेन के दक्षिण-पूर्व में मैदानों के विस्तृत खंड हैं. अमेरिका नहीं चाहता कि रूस को इसका फायदा मिले. लिहाजा वो यूक्रेन की मदद कर रहा है.न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा विभाग के हवाले से यूक्रेन को अब तक भेजे गए सैन्य मदद की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 24 फरवरी को दोनों देशों के बीच जंग शुरू होने से लेकर 12 अप्रैल तक अमेरिका ने यूक्रेन को 12.9 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की. इसके बाद 13 अप्रैल को एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 6.08 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद यूक्रेन को देने का ऐलान किया है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *