व्यापारियों ने नगरायुक्त को घेरा, कोतवाली के खंदक बाजार हैंडलूम मार्केट के खद्दर कारोबारी विकास गुप्ता पर प्रतिबंधित पोलीथिन पन्नी के नाम पर गलत तरीके से नगर निगम प्रर्वतन दल की कार्रवाई से गुस्साए संयुक्त व्यापार संघ तथा खंदक बाजार हैंडलूम व्यापार संघ के व्यापारी नेताओं ने बुधवार को नगरायुक्त को जा घेरा। व्यापारियों ने नगरायुक्त को घेरा, संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल ने बताया कि विकास गुप्ता के यहां से निगम के प्रर्वतन दल ने प्रतिबंधित बताकर जो पन्नी जब्त की है, दरअसल वह प्रतिबंधित की श्रेणी में नहीं आती। खद्दर कारोबारी इसका प्रयोग कपड़ों के थानाें की पैकिंग में करते हैं। इससे किसी प्रकार के पर्यावरण सरीखी हानि की बात कहीं भी नहीं आती है। मौके पर जो निगम प्रर्वतन दल के अधिकारी पहुंचे थे उन्हें यह बात बतायी भी गयी थी, लेकिन उन्होंने व्यापारी की एक नहीं सुनी और कार्रवाई पर अड़े रहे। प्रर्वतन दल की इस हठधर्मिता की शिकायत को संयुक्त व्यापार संघ व हैंडलूम व्यापार संघ ने गंभीरता से लिया। बुधवार को महामंत्री दलजीत सिंह व मंत्री अंकुर गोयल के नेतृत्व में पार्षद अनुज वशिष्ठ को साथ लेकर अंकित गुप्ता मन्नू सदर, बाबू लाल गुप्ता, अशोक रस्तौगी, धनंजय कालिया व पीड़ित व्यापारी विकास गुप्ता नगर निगम में नगरायुक्त कार्यालय पर जा धमके। नगरायुक्त के समक्ष निगम प्रर्वतन दल के काम करने के तरीके पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। अंकुर गोयल ने बताया कि नगरायुक्त ने चूक मानते हुए व्यापारी पर की गयी कार्रवाई को वापस ले लिया है। @Back To Home