याकूब की फैक्ट्री सील 10 को भेजा जेल, अवैध कटान के आरोप के चलते पूर्व विधायक हाजी याकूब की हापुड़ रोड के अलीपुर जिजमाना ढिकौली स्थित फैक्ट्री अल फहीम मिटेक्स को सील कर दिया गया है। इस मामले में शुक्रवार को मौके से दबोचे गए दस को जेल भेज दिया गया है। एसपी देहात केशव कुमार ने जानकारी दी कि बंद बतायी गयी फैक्ट्री में अवैध कटान की सूचना पर गुरूवार तडके करीब तीन बजे आईपीएस चंद्रकांत मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। वहां पैकेज व खुला मीट भारी मात्रा में बरामद हुआ मौके से कुछ गिरफ्तारियां भी की गयीं। उसके बाद वहां पशु चिकित्सा विभाग , खाद्य सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , मेरठ विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों मौके पर बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए खरखौदा पुलिस द्वारा .जमील पुत्र बाबू निवासी नीचा सद्दीक नगर बाबू मियां की कोठी थाना लिसाडी गेट, गजेन्द्र सिंह तोमर पुत्र फूल सिंह निवासी भारे का पूर्वा पोस्ट रामगढ थाना दिवियापुर जिला औरय्या फिरोज पुत्र छोटे निवासी ग्राम नरहाडा थाना खरखौदा, .रहीश पुत्र अब्दुल रशीद निवासी फिरोज नगर घंटे वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ 5.साकिब पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम माहरा थाना सूरनकोट जिला पुँछ जम्मू कश्मीर, .सुल्तान सलाउद्दीन पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी मकान नं0 758 दक्षिणी इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट, . शाहनवाज अहमदखान पुत्र मुस्ताक अहमदखान निवासी पुलेरा थाना मंडी जिला पुँछ जम्मू कश्मीर, मंजूर आलम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी ग्राम चकरदा थाना अररिया आरिस जिला अररिया कोट बिहार, मुफीद हुसैन पुत्र कबीर हुसैन निवासी ग्राम माडा थाना सूरनकोट जिला पुँछ जम्मू कश्मीर व इलियास अहमद खान पुत्र शेरवाज खान निवासी ग्राम चण्डक को गिरफ्तार किया गया। इन सभी अभियुक्तों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बरामद किए गए मीट को सेंपल के लिए भेजा गया है। @Back To Home