यात्रियों ने बचायी 7वीं की छात्रा

यात्रियों ने बचायी 7वीं की छात्रा

यात्रियों ने बचायी 7वीं की छात्रा, बहला फुसलाकर जिस ट्रेन से सातवीं की छात्रा को लेकर जाने की तैयारी थी, लेकिन स्टेशन पर कुछ यात्रियों की सजगता ने छात्रा को बचा लिया। यदि अलर्ट न होती तो न जाने मासूम छात्रा का क्या हश्र होता। वक्त रहते उसे बचा लिया गया। इंस्टाग्राम और फ्री फायर गेम के जरिए आजमगढ़ के आसिफ ने महानगर की किशोरी से दोस्ती की और फिर उसे भगा ले गया। 12 मार्च को किशोरी स्कूल गई थी। स्कूल में परीक्षा देने के बाद वह बाहर निकली, वहां से आरोपित किशोरी को भगाकर 13 मार्च को अपने घर ले गया और फिर मुंबई जाने के लिए निकल गया। प्रयागराज में सिविल लाइन रेलवे स्टेशन के पास संदेह होने पर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। यात्रियों ने बचायी 7वीं की छात्रा, पूछताछ में मामला दो समुदायों का निकला, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी। प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि महानगर कोतवाली में किशोरी के घरवालों ने आसिफ के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई थी। दोनों के पकड़े जाने की सूचना पाकर महानगर पुलिस प्रयागराज पहुंची और किशोरी को बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर महानगर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक आरोपित दो साल से किशोरी के संपर्क में था। आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के डंडवा मुस्तफाबाद गांव निवासी आसिफ को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। किशोरी कक्षा सात की छात्रा है। आरोपित ने 13 मार्च को अपने घरवालों से बातचीत की। इसके बाद सोमवार को वहां से किशोरी को लेकर निकल गया। आसिफ ने बताया कि वह मुंबई में एयर कंडीशनर बनाने का काम करता है। प्रयागराज के सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव का कहना है कि लखनऊ पुलिस और किशोरी के घरवालों को मामले की जानकारी दे दी गई है। लखनऊ पुलिस आरोपित और किशोरी को लेकर वापस आ गई है। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *