योग शिविर का पंजीकरण शुरू, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ (भाषा विभाग,उत्तर प्रदेश शासन अधीन) जनपद मेरठ में संस्थान द्वारा पांचवीं बार चयनित योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा (दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) के निरीक्षण में निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर के पंजीकरण शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया। इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। शिविर शाम पांच बजे से सेक्टर-3 श्रद्धापुरी गुरुद्वारा हॉल खिर्वा रोड कंकरखेड़ा में अगले माह से शुरू किया जा रहा है।
योग प्रशिक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र के मार्गदर्शन में होगा। इसमें जनपद मेरठ के अधिकतम 40 योग प्रतिभागी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। योग प्रतिभागी अपना पंजीकरण केन्द्र में जाकर अथवा व्हाट्सएप नंबर 9997000771 या ईमेल आईडी ashishsharma2892@gmail.com पर भी जमा करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत हो रहा है। पाठ्यक्रम पूर्ण होने के उपरांत संस्थानम् द्वारा परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण प्रतिभागियों को तीन माह का प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा।