यूसुफ ने की गुलाम नवी से मुलाकात

यूसुफ ने की गुलाम नवी से मुलाकात

यूसुफ ने की गुलाम नवी से मुलाकात, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता यूसुफ कुरैशी एडवोकेट ने मंगलवार को नई दिल्ली पहुंच कर राज्यसभा सांसद गुलाम नवी आजाद से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मतन सिंह ठेढा व शहजाद यूसुफ भी शामिल थे। मतन सिंह ने जानकारी दी कि यूसुफ कुरैशी ने गुलाम नवी आजाद से संगठन के हालातों पर विस्तार से चर्चा की। शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में पार्टी के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर खासे चिंतित हैं। वह कांग्रेस संगठन की इस हालत को लेकर कई अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी चर्चा कर चुके हैं। मतन सिंह ने जाेर देकर कहा कि यह कहना गलत है कि गुलाम नवी आजाद सरीखे दूसरे नेता जिन्हें एक खास नाम दिया जा चुका है, कभी भी कांग्रेस या कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी के विराेध में नहीं रहे हैं। वो सिर्फ कांग्रेस की बेहतरी चाहते हैं। जो लोग उन्हें विरोधी खेमे में शामिल या विराेधी खेमे का नेता बताते हैं दरअसल ऐसे ही कांग्रेसी संगठन को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। तीन दिन पहले हुए सीडब्लूसी यानि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी गुलाम नवी आजाद शामिल हुए थे। उनकी गिनती सोनिया गांधी के सबसे विश्वास पात्र नेताओं में होती है। वहीं दूसरी ओर यूसुफ कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस जन निराश न हो। यह एक दौर पूरे मुल्क में चल रहा है। आने वाला वक्त कांग्रेस का है। जिस दिन भाजपा के फरेब का धुंआ छंट जाएगा उस दिन कांग्रेस का सूरज इस मुल्क के आसमान पर चमने लगेगा।

@Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *