युवक की पीट-पीटकर हत्या

युवक की पीट-पीटकर हत्या

युवक की पीट-पीटकर हत्या, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंडावर के रहने वाले एक युवक की सहारनपुर के फतेहपुर थानाक्षेत्र के गांव भटपुरा में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि फतेहपुर पुलिस ने आरोपित परिवार को बचाते हुए उनके मृतक युवक का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया। उन्‍होंने हरिद्वार में ही पोस्टमार्टम कराया है। आरोप है कि जिस लड़की ने युवक को फोन करके बुलाया था। उससे पूछताछ तक नहीं की गई। सोमवार को पीड़ितों ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। मृतक युवक के स्‍वजन का कहना है कि युवक की पीट-पीटकर हत्‍या की गई है। हरिद्वार के मंडावर के रहने वाले रामनाथ के 23 वर्षीय बेटे अंकित का शव एक हरिद्वार के एक होटल के नजदीक 13 मार्च को मिला था। अंकित के चाचा लक्ष्मीचंद ने बताया कि 12 मार्च की शाम को अंकित फतेहपुर थानाक्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी एक युवती ने फोन करके घर से बुलाया था। इसके बाद अंकित का शव मिला है। अंकित हरिद्वार की आरआर नामक कंपनी में नौकरी करता था। कंपनी में पहुंचकर परिजनों ने पड़ताल की तो पता चला कि अंकित का अपनी ही कंपनी में नौकरी करने वाली एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यह युवती भटपुरा गांव की रहने वाली है और 12 मार्च को अंकित को युवती ने ही फोन करके अपने घर बुलाया था। इसके बाद अंकित का चोटिल शव हरिद्वार के एक होटल के नजदीक पड़ा मिला है। @Back To Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *